खैरागढ़ – राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ अंतर्गत साल्हेवारा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बिजली विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के साथ ठेकेदार और उसके साथियों ने सरेआम मारपीट की। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव और कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा गया। घटना 19 जून 2025 की शाम करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित (CSPDCL) में लाइन परिचालक (लाइन श्रेणी-3) के पद पर पदस्थ हरीश राजपूत अपनी ड्यूटी समाप्त कर कंट्रोल रूम के सामने बैठे हुए थे। तभी विभाग में कार्यरत एक ठेकेदार कर्मवीर सिंह बघेल, उसका साथी पुष्पराज सिंह और ड्राइवर राहुल मानिकपुरी वहां पहुंचे और बिना किसी पूर्व विवाद के बहस करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठेकेदार कर्मवीर सिंह ने हरीश पर आरोप लगाया कि, “यह मेरी गाड़ी को बार-बार नुकसान पहुंचाता है,” और गुस्से में आकर पहले थप्पड़ मारा, फिर अन्य साथियों के साथ मिलकर लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा। घटना के दौरान आरोपी लगातार गाली-गलौज करते रहे और जान से मारने की धमकी भी दी।