छत्तीसगढ़ में कोरोना के 11 मरीज मिले, इन जिलों में सामने आए नए मामले

CG Covid 19: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से रायपुर से 5, बिलासपुर से 3, महासमुंद से 1 और सरगुजा से 2 मरीज शामिल हैं.

चीन में राजनाथ सिंह का SCO घोषणा पत्र पर दस्तखत से इनकार, आतंकवाद के मुद्दे को कमजोर करने की साजिश

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

– कुल एक्टिव मरीज: 53

Advertisement

– स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए मरीज: 135

– होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे मरीज: 43

– जनरल वार्ड में भर्ती मरीज: 8

– आईसीयू में इलाज करा रहे मरीज: 2

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में वर्तमान में 53 एक्टिव मरीज हैं. इनमें से 43 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं, जबकि 8 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती हैं और 2 मरीजों का इलाज आईसीयू में जारी है. अब तक 135 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं. विभाग ने मास्क पहनने, हाथों की सफाई करने और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement