भारत से मार खाने के बाद होश खो बैठा पाकिस्तान! अब इशाक डार ने जो कहा वो जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

इस्लामाबाद: इतिहास गवाह है कि जब-जब भारत का सब्र टूटा है, तब-तब पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। 1971 में नए देश का उदय बांग्लादेश इसका जीता जागता उदाहरण है। अब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी भारतीय सेना ने ऐसा रंग जमाया कि पाकिस्तान को लाल रंग से डर लगने लगा होगा। लेकिन, पाकिस्तान ऐसा मुल्क है जो पिटने के बाद भी शेखी बघारता है। जनता से लेकर सैन्य अफसर और यहां तक की नेता भी बड़बोले बन जाते हैं। अब इशाक डार ने जो कहा है चलिए आपको वो बताते हैं।

‘अपनी ही मौत की अफवाह सुनकर बहुत…’, जब एक टैटू बन गया था शेफाली जरीवाला के गले का फंदा, ऐसा था हाल

बयान पर बयान दे रहे हैं डार

भारत से पिटने के बाद अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं। अंदर से तो सच जानते हैं कि कितना पिटे हैं लेकिन बोल नहीं सकते। डार ने अब दावा किया है कि उनके देश ने भारत की हालिया कार्रवाइयों पर “जैसे को तैसा से भी बढ़कर जवाब” दिया है। वैसे पाकिस्तान ने दुनिया के सामने कोई सबूत नहीं रखे हैं लेकिन भारत से पिटने के बावजूद बयान तो ऐसे-ऐसे दे रहे हैं कि जंग ही फतह कर ली हो।

Advertisement

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में थोक में तबादला, सहायक ग्रेड-2 से लेकर प्यून तक…देखे लिस्ट..

सिंधु जल संधि पर भी बोले डार

इशाक डार ने कहा, “चार दिन की जंग के नतीजे ने से वास्तविकता सामने आ गई है कि भारत ना तो पाकिस्तान को डरा सकता है और ना ही उस पर दबाव डाल सकता है।” डार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान सिंधु जल संधि के तहत अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान सिंधु जल संधि को लेकर सिर्फ बयान ही दे रहा है जबकि भारत ने तो कदम भी उठा लिए हैं।

डार ने अलापा शांति का राग

इशाक डार ने फिर घिसा पिटा कश्मीर राग गाया और वो कहा जो हर पाकिस्तानी कहता है। उन्होंने कहा, “दक्षिण एशिया में स्थायी शांति जम्मू-कश्मीर विवाद के स्थायी समाधान पर निर्भर है।” इतना बोलने के बाद डार ने शांति की बात भी कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है।

भारत ने पाकिस्तान को धो डाला

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त तेवर अपनाए है। भारत ने सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए। भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया। इसके बाद तो भारत ने पाकिस्तान की हरकतों का कड़ा जवाब दिया और उसके तमाम एयरबेस उड़ा दिए।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement