धमाकेदार T20 लीग में शामिल हुईं 2 नई टीमें, इस दिन ऑक्शन में मचेगी IPL सितारों की धूम

DPL 2025: T20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का असर अब दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने DPL के दूसरे सीजन से पहले दो नई टीमों को लीग में शामिल करने का फैसला किया है। नई फ्रेंचाइजियों के तौर पर ‘आउटर दिल्ली’ और ‘नई दिल्ली’ का नाम सामने आया है। ‘आउटर दिल्ली’ को सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व वाले ग्रुप ने 10.6 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि ‘नई दिल्ली’ टीम भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और क्रेयॉन एडवरटाइजिंग लिमिटेड ने 9.2 करोड़ रुपये में अपने नाम की है।

शादी से लौट रही तीन महिलाओं की सड़क हादसे में मौत

अब DPL में टीमों की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो गई है। पहले सीजन में सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली-6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस टीमें खेल रही थीं।

Advertisement

जुलाई में होगा ऑक्शन

इस बीच, DPL के दूसरे संस्करण के ऑक्शन की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। 6 और 7 जुलाई को दिल्ली में खिलाड़ियों की बोली लगेगी। 6 जुलाई को पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिसमें कई नामचीन और युवा खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के अलावा प्रियांश आर्य, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, सुयश शर्मा, मयंक यादव और अनुज रावत जैसे उभरते सितारे भी शामिल होंगे।

भारत से मार खाने के बाद होश खो बैठा पाकिस्तान! अब इशाक डार ने जो कहा वो जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

महिला खिलाड़ियों की नीलामी 7 जुलाई को होगी, जिससे लीग में महिला क्रिकेट को भी प्रोत्साहन मिलेगा। T20 लीग की लोकप्रियता को देखते हुए DPL का यह दूसरा सीजन रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहने की उम्मीद है।

2024 में खेला गया पहला सीजन

गौरतलब है कि दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन साल 2024 में अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। मेन्स लीग में 6 टीमों ने शिरकत की थी जबकि वूमेन्स लीग में सिर्फ 4 टीमों ने हिस्सा लिया था। मेन्स लीग का खिताब ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अपने नाम किया था जबकि वूमेन्स लीग का खिताब नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने जीता था। पहले सीजन की अपार सफलता के बाद फैंस दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 8 टीमों के साथ DPL के रोमांच में कितना इजाफा होता है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement