निगम ने किया 93 कर्मचारियों का ट्रांसफर, टैक्स वसूली पर पड़ेगा असर!

रायपुर: नगर निगम के टैक्स वसूली विभाग में 10 सहायक राजस्व अधिकारियों का तबादला करने के बाद 2 जुलाई को निगम आयुक्त विश्वदीप द्वारा जारी आदेश में इसी विभाग के पूरे 93 अधिकारी-कर्मचारियों को इधर उधर कर दिया गया है. इस प्रकार निगम में यह पहला अवसर है जब टैक्स वसूली के लिए वार्डो की भौगोलिक स्थिति के जानकार पूरे अमले का तबादला कर दिया गया है. इस आदेश को लेकर निगम भी बुधवार को दिनभर चर्चा होती रही. इन सबके बीच नगर निगम में इस साल का राजस्व वसूली टारगेट 400 करोड़ से अधिक कर दिया गया है.

पाक की कैद से जल्द रिहा होंगे 53 भारतीय कैदी और 193 मछुआरे, 26 को कांसुलर एक्सेस दिए जाने की मांग

इसमें निगम को सबसे अधिक टैक्स वसूली की गुंजाइश ओपन प्लाट में ही दिखाई दे रही है. ऐसे में जोन कमिश्नरी स्तर पर पूरे सिस्टम की अदला-बदली के कारण टैक्स वसूली प्रभावित होने की संभावना अधिक जताई जा रही है. क्योंकि जिनका नये जोन कमिश्नरी में तबादला हुआ उन्हें जोन अंतर्गत समस्त सात वार्डों की स्थिति को जानने और समझने में ही लगभग 6 महीने का समय निकल जाएगा. अभी टैक्स के साथ ऑनलाइन यूजर चॉर्ज बढ़ाने-घटाने की कवायद के चलते निगम की प्रॉपर्टी टैक्स वसूली मई-जून महीने में प्रभावित हुई थी. बुधवार को हुए तबादले में जोन-6 में कार्यरत सहायक ग्रेड-02 वर्ग के भारतेश नेताम को मुख्यालय भेजा गया है.

Advertisement

Morning habits : सुबह उठकर जरूर करें ये 5 काम, आपका पूरा दिन बीतेगा अच्छा

जोन-8 कमिश्नरी में दो राजस्व निरीक्षकः पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण जोन-8 कमिश्नरी में जोन-6 से कैलाश मरकाम और जोन-10 से राजेश मिश्रा को भेजा गया है. इसके बदले जोन-1 के नरेंद्र सोनी को जोन-10 में भेजा गया और जोन-5 के सुनील ध्रुव को जोन-6 में भेजा गया है.

जोन-2 में सर्वाधिक 11 लोगों का तबादला नये तबादला आदेश में सबसे अधिक जोन-2 कमिश्नरी के 11 राजस्व अमले को आयुक्त ने इधर-उधर कर दिया है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement