CM साय ने मैनपाट पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगाया बरगद का पौधा

जशपुर : CM साय ने मैनपाट पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बरगद का पौधा लगाया। सीएम ने X पोस्ट में लिखा, हरियाली है धरती का श्रृंगार, हरित धरा जीवन की पहचान।आज मैनपाट स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान अंतर्गत बरगद का पौधा लगाया।

बता दें कि सरगुजा जिले के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। दूसरे दिन मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत योग अभ्यास से हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, सभी मंत्री और सांसद-विधायक योग करते दिखाई दिए।

फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए योग टीचर नेताओं को टिप्स देते रहे और उन्हें सुनकर सभी योग पॉश्चर्स को फॉलो करते दिखाई दिए। आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मैनपाट आएंगे।

Advertisement

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement