बेटिंग ऐप पर ED के घेरे में क्यों आ गए 29 फिल्मी सितारे, जानिए क्या है पूरा मामला

अभिनेता राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा और कई अन्य बड़े सितारों की मुश्किलें अब बढ़ सकती है. इन पर आरोप है कि इन्होंने अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को प्रमोट किया, जिससे हजारों लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. इस पूरे मामले की शुरुआत मार्च महीने में दर्ज की गई एक एफआईआर से हुई थी, जो तेलंगाना के साइबराबाद में हुई.

Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा पर जरूर आजमाएं ये चमत्कारी उपाय, दिल की हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

‘बेटिंग ऐप्स के जरिए करोड़ों रुपये का होता है लेनदेन’

शिकायतकर्ता के मुताबिक, इन बेटिंग ऐप्स के जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन होता है और ये ऐप्स खासकर मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास परिवारों को निशाना बनाते हैं. ऐप्स पर पैसा लगाने के बाद जब लोग हार जाते हैं तो उनके घरों में आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है.

Advertisement

फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया सेलेब्रिटीज करते हैं प्रचार

एफआईआर में साफ कहा गया है कि कुछ फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया सेलेब्रिटीज इन ऐप्स का सोशल मीडिया पर खुलेआम प्रचार करते हैं. इनका प्रमोशन देखकर आम लोग भरोसा कर लेते हैं और अपनी मेहनत की कमाई इन प्लेटफॉर्म्स पर लगा देते हैं, जिससे उन्हें बड़ा घाटा होता है. एफआईआर में ये भी आरोप है कि ये सितारे इन ऐप्स से प्रमोशन के बदले मोटी रकम भी लेते हैं.

Raipur Nagar Nigam News: अब इन दुकानदारों को Online जमा करना होगा Tax, निगम को होगी 7,00,00,000 की आय

ईडी ने शुरू की जांच

अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज कर किया है और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, 29 लोगों के नाम एफआईआर में शामिल हैं, और इन सभी को ईडी की ओर से नोटिस भेजे जा सकते हैं.

महादेव बेटिंग ऐप केस में भी हो चुकी है पूछताछ

गौरतलब है कि इससे पहले महादेव बेटिंग ऐप केस में भी कई सेलेब्रिटीज से पूछताछ हो चुकी है. इस बार भी ईडी इन सेलेब्रिटीज की पैसे की लेन-देन और प्रमोशनल कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच करेगी. फिलहाल सभी की निगाहें ईडी की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं, और यह देखना होगा कि क्या इन सितारों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement