छत्तीसगढ़ विधानसभा LIVE : वित्त, राजस्व और कृषि मंत्री आज प्रस्तुत करेंगे अहम संशोधन विधेयक

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधान सभा मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. आज उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों के सवाल लगाए गए हैं. कार्यवाही के दौरान साइबर क्राइम, पीएम आवास योजना, मनरेगा, बंद पड़ी जांच मशीन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पर सवाल-जवाब होगा.

सदन में आज सीएम विष्णुदेव साय, समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल पत्रों को पटल पर रखेंगे. इसके साथ कृषि यंत्र और उपकरणों के वितरण हेतु लागू व्यवस्था अनियमिता के अलावा खदान से आसपास लगे ग्रामों में प्रदूषण पर ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं.

विधायक कुंवर सिंह निषाद गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरदाखुर्द एनीकट से उद्धवहन सिंचाई योजना प्रारंभ करने, ग्राम किलेपार झोपरा से जोरातराई तक नवीन सड़क निर्माण करने, ग्राम परसाही (टी) शासकीय हाईस्कूल के लिए नवीन शाला भवन निर्माण करने, ग्राम शिकारीटोला के शासकीय प्राथमिक शाला हेतु नवीन शाला भवन निर्माण करने, ग्राम खुटेरी (खे) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हेतु नवीन शाला भवन निर्माण करने और ग्राम तमोरा में संचालित हाईस्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने याचिका प्रस्तुत करेंगे.

Advertisement

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement