मंदिर में चढ़ा इतना चढ़ावा कि फटी रह जाएंगी आंखें, 28 करोड़ रुपये से ज्यादा निकला कैश

चित्तौड़गढ़ – मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार ने एक बार फिर सबको हैरत में डाल दिया है। 6 चरणों में हुई गणना के बाद भंडार से 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपये की भारी-भरकम नकद राशि, 410 ग्राम सोना और 80 किलो 500 ग्राम चांदी निकली। बता दें कि चतुर्दशी को ठाकुरजी की राजभोग आरती के बाद भंडार खोला गया था। पहले चरण में 7 करोड़ 15 लाख रुपये, दूसरे चरण में 3 करोड़ 35 लाख रुपये, तीसरे चरण में 7 करोड़ 63 लाख 25 हजार रुपये, चौथे चरण में 3 करोड़ रुपये, पांचवें चरण में 88 लाख 65 हजार 200 रुपये और अंतिम छठे चरण में 20 लाख 85 हजार 877 रुपये प्राप्त हुए।

CM साय ने की पीएम मोदी से मुलाकात

भेंट कक्ष में भी उमड़ा भक्तों का प्यार

Advertisement

बता दें कि भंडार से कुल मिलाकर 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपये की राशि निकली। इसके अलावा 410 ग्राम सोना और 80 किलो 500 ग्राम चांदी ने भंडार की शान को और बढ़ा दिया। इसके अलावा श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के भेंट कक्ष में भी भक्तों का प्यार उमड़ा। नकद और मनी ऑर्डर के रूप में 6 करोड़ 9 लाख 69 हजार 478 रुपये, 1 किलो 33 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना और 124 किलो 400 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई। भंडार और भेंट कक्ष की राशि को मिलाकर इस माह मंदिर की कुल आय 28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपये रही। इसके अलावा कुल मिलाकर 1 किलो 443 ग्राम सोना और 204 किलो से ज्यादा चांदी भी निकली।

August Big Festivals List 2025: जानिए जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, पुत्रदा एकादशी, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी और हरतालिका तीज की सही तारीख और मुहूर्त

हजारी दास वैष्णव की अगुवाई में हुई गिनती

गुरुवार को अंतिम चरण की गणना मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव की अगुवाई में हुई। इस दौरान नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय व लेखाकार राजेंद्र सिंह, संपदा व मंदिर व्यवस्था प्रभारी भेरुगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, वरिष्ठ सहायक कालूलाल तेली, स्टोर प्रभारी मनोहर शर्मा सहित मंदिर मंडल और क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे। बता दें कि श्री सांवलियाजी मंदिर राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल है

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement