गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा: भूतेश्वरनाथ जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत

गरियाबंद, 4 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा फिंगेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगी नाला पुल पर हुआ, जहां दर्शन के लिए भूतेश्वरनाथ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नाले में जा गिरी।

Aaj Ka Rashifal 4 August 2025: सावन का आखिरी सोमवार 3 राशियों के लिए बेहद शुभ, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति, पढ़ें दैनिक राशिफल

मिली जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र से पांच श्रद्धालु एक कार में सवार होकर गरियाबंद स्थित प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार चला रहे पंकज को झपकी आ गई और वाहन असंतुलित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे नाले में गिर गई। हादसे में भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज दास और लोकेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

वहीं, कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल फिंगेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फिंगेश्वर थाना पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की वजह पुल पर रेलिंग का नहीं होना बताया जा रहा है, जिससे पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement