महाकाल के लिए निकली जुलूस के दौरान हत्या, 6 नाबालिग लड़के गिरफ्तार

राजनांदगांव- तुमड़ीबोड़ चौकी के सिवनीखुर्द गांव में बीती रात महाकाल पालकी यात्रा के दौरान किसी बाद को लेकर हुए विवाद बाद एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी 6 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

विराट कोहली का कॉल आया छत्तीसगढ़ के युवक को, Jio की बड़ी लापरवाही

पुलिस ने बताया कि बोदेला में गुरुवार शाम को महाकाल की पालकी यात्रा निकाली गई थी. पालकी यात्रा बोदेला से आश्रित ग्राम से सिवनीखुर्द गई और वापस बोदेला आ रही थी. इस दौरान गांव के युवा पालकी यात्रा में नाच रहे थे. नाचने के दौरान 19 वर्षीय युवक राजेश बंजारे का आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. अपचारी बालकों ने युवक राजेश बंजारे के साथ जमकर मारपीट कर दी. इस बीच एक आरोपी ने राजेश बंजारे पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में राजेश बंजारे गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री लाया गया.

Advertisement

11 महीने पहले मर चुकी बहन के ‘हाथों’ ने बांधी भाई को राखी, जिसने भी देखा अनोखा रक्षाबंधन आंखों में आ गए आंसू

इलाज के दौरान राजेश बंजारे की मौत हो गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की. घटना के 4 घंटे बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी सभी 6 अपचारी बालकों को धारा 103 (1), 192(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तत्काल कार्रवाई की गई.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement