रायपुर : मां और बेटी की हत्या, घर अंदर में मिली 2 लाशें

रायपुर- राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र में एक घर में मां-बेटी की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। महिला और उसकी बेटी की लाश देख आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थ को सील कर दिया है।

Aaj Ka Rashifal: मिथुन और कन्या राशि समेत इन चार राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

वहीं FSL की टीम आज घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करेगी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं पुलिस ने शुरूआती जांच में हत्या की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र के पचोरी गांव का है। यहां एक घर में मां-बेटी की लाश संदिग्ध हालत में मिली। लसह को दिखने के बाद आस-पास के लोगों में पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों की पहचान बिंदा बाई चतुर्वेदी और उषा मनहरे के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Advertisement

रायपुर सेंट्रल जेल में भाइयो संग बहनों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, सुबह से लगी लंबी लाइन, प्रवेश से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वहीं, पुलिस की टीम ने शुरूआती जांच में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस की टीम ने घटनास्थल को सील कर दिया है। आज यानी रविवार को FSL की टीम के पहुंचने के बाद घर के सील को खोला जाएगा और आगे की जांच की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement