CG में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई… ध्वस्त किया नक्सलियों का स्मारक, बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद

बीजापुर- नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पामेड़ एवं तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों के स्मारक को ध्वस्त किया है. साथ ही बड़े चट्टानों के बीच छिपाकर रखे बड़ी मात्रा में विस्फोटक एवं हथियार बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गुंडराजगुड़ेम, बड़सेनपल्ली, मंगलतोर एवं उड़तामल्ला की ओर माओवादी विरोधी अभियान के तहत कोबरा 208, सीआरपीएफ 228 एवं जिला सुकमा से कोबरा 203 की संयुक्त टीमें रवाना हुई थी. अभियान के दौरान उड़तामल्ला के जंगल में निर्मित माओवादी स्मारक को ध्वस्त किया.

Shilpa Shetty News : 60 करोड़ के फ्रॉड केस में फंसी शिल्पा शेट्टी, पति संग एक्ट्रेस के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Advertisement

कोमटपल्ली के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों ने बड़े चट्टानों के बीच छिपाकर रखा गया विस्फोटक एवं हथियार बरामद किए हैं. जब्त सामग्री में भरमार बंदूक, बीजीएल राउंड एवं रॉड, बीजीएल पार्ट्स, विस्फोटक निर्माण सामग्री (PEK, यूरिया, इलेक्ट्रिक वायर), एम्युनेशन पोच, विभिन्न आकार के प्रेशर कुकर (10 लीटर, 5 लीटर, 3 लीटर), आरी ब्लेड, स्पीकर आदि शामिल हैं.

क्षेत्र में कैंप स्थापना के पश्चात माओवादियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत उनके स्मारक, अस्थायी कैम्प एवं ट्रेनिंग कैम्प को ध्वस्त किया गया है. यह कार्रवाई माओवादी गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. क्षेत्र में लगातार गश्त एवं सर्चिंग की कार्रवाई जारी है, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है. सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बहाल रखने के लिए प्रतिबद्धता के साथ अभियान जारी रहेगा.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement