बस चेहरा मासूम है… इसके कारनामे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 4 साल तक रायपुर पुलिस भी नहीं पकड़ पाई

रायपुर: अगर आप इस आरोपी के चेहरे को देखकर इसके मासूम होने का अंदाजा लगा रहे हैं तो आप गलत है, इस मासूमियत के पीछे के कारनामे आप सुन लेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे… ये ‘मासूम’, कितना शातिर है इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि 4 साल से रायपुर पुलिस भी इसे नहीं पकड़ पाई और दो बार पकड़ा भी तो ये फरार हो गया, इसमें एक बार ये पुलिस की गाड़ी से हथकड़ी समेत पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट कर भाग गया था. लेकिन अब फरार डकैती के आरोपी धनी राम घृतलहरे को आखिरकार रायपुर पुलिस ने धर दबोचा. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) और थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 30 वर्षीय आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी के खिलाफ डकैती, लूट और पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के पांच मामले दर्ज हैं. वह दो बार पुलिस हिरासत से भाग चुका था और उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट भी जारी किया गया था. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नगद इनाम की घोषणा की थी. अब धनी राम घृतलहरे, निवासी ब्लॉक 12 ( मकान नंबर 28, पीएम आवास, टेकारी मोड़, दलदलसिवनी), थाना पंडरी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

डकैती और लूट के मामलों में था वांछित

धनी राम घृतलहरे पर रायपुर के आरंग और महासमुंद के तुमगांव में शराब दुकानों में डकैती करने का आरोप है. इसके अलावा, उसने पुलिस अभिरक्षा से दो बार फरार होने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. पहली बार 19 मई 2021 को डी.के.एस. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर से उपचार के दौरान वह फरार हुआ था, जिसके बाद थाना गोलबाजार में उसके खिलाफ धारा 224 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया. दूसरी बार 11 नवंबर 2021 को तिल्दा नेवरा क्षेत्र से गिरफ्तारी के बाद उसे रायपुर लाने के दौरान थाना विधानसभा क्षेत्र में उसने पुलिस वाहन का कांच तोड़कर, पुलिसकर्मियों पर हमला कर हथकड़ी सहित फिर से भागने में सफलता पाई थी. इस घटना पर थाना विधानसभा में धारा 186, 224, 332, 353, 427 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया.

Advertisement

लगातार पतासाजी से मिली सफलता

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एसीसीयू और गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी की तलाश में मुखबिरों का जाल बिछाया और तकनीकी विश्लेषण के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखी. रायपुर में उसकी मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की. भागने की कोशिश में धनी राम के दोनों पैरों में चोट लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पांच अपराधों में दर्ज है नाम

1. थाना आरंग, रायपुर: अपराध क्रमांक 368/2020, धारा 459, 380, 395 भादवि.

2. थाना गोलबाजार, रायपुर: अपराध क्रमांक 33/2021, धारा 224 भादवि.

3. थाना विधानसभा, रायपुर: अपराध क्रमांक 437/2021, धारा 186, 224, 332, 353, 427 भादवि.

4. थाना तुमगांव, महासमुंद: अपराध क्रमांक 141/2020, धारा 394, 34 भादवि.

5. थाना तुमगांव, महासमुंद: अपराध क्रमांक 368/2020, धारा 395, 459, 380 भादवि

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement