रायपुर। रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक आशीष सिंह के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
छात्रा को दी गई सख्त सजा, स्कूल में शिक्षिका का अमानवीय रवैया
डॉ. सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा— “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह जी के सुपौत्र एवं श्री हरि ठाकुर जी के पुत्र, रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक श्री आशीष सिंह जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। आशीष सिंह जी का देहांत मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। पिछले ही वर्ष उनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘रायपुर’ का विमोचन मेरे आवास में हुआ था। इस दुखद समय में ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करें।”
गौरतलब है कि आशीष सिंह लंबे समय से पत्रकारिता और साहित्य जगत से जुड़े रहे। उनकी लेखनी और योगदान को सदैव याद किया जाएगा।