मुफ्त राशन घोटाले का खुलासा, 9,122 लाभार्थियों की पहचान

सीतापुर। सऊदी अरब, इजराइल समेत अन्य देशों में नौकरी कर रहे लोगों के नाम पर जिले में पात्र गृहस्थी योजना का मुफ्त राशन निकाले जाने का बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्ति विभाग की ओर से कराए गए सर्वे में यह गड़बड़ी पकड़ में आई है।

जांच में सामने आया कि 9,122 लाभार्थी ऐसे हैं जो देश से बाहर रहते हैं, फिर भी उनके नाम से राशन वितरण हो रहा था। इस पर विभाग ने तत्काल प्रभाव से इन सभी लाभार्थियों के राशन वितरण पर रोक लगा दी है और उनकी आय व विदेश जाने की अवधि की जांच शुरू कर दी है।

CG: दक्षिण कोरिया से सीएम साय की वीडियो कांफ्रेंसिंग, बाढ़ प्रभावित बस्तर में हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश

Advertisement

बताया गया कि जिले में पिछले वर्ष से ई-केवाइसी (नो योर कस्टमर) प्रक्रिया चलाई जा रही थी, लेकिन अब तक लगभग साढ़े चार हजार लाभार्थियों ने केवाइसी नहीं कराई थी। जब इसका कारण जानने के लिए सर्वे किया गया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

विभाग ने साफ किया है कि इस मामले में आगे गहन जांच होगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement