आकाशीय बिजली की चपेट में आया छात्र, स्कूल में मचा हड़कंप

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। स्कूल परिसर में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्कूल प्रशासन सहित स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।

PM मोदी की चुप्पी ने डोनाल्ड ट्रंप को किया मजबूर, भारत-अमेरिका ट्रेड डील की राह आसान

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब छात्र स्कूल परिसर में था। अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में छात्र आ गया। मौके पर मौजूद शिक्षकों और अन्य छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्र को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक छात्र की पहचान और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इस घटना के बाद से स्कूल में शोक की लहर है। स्कूल प्रशासन ने अगले दिन तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है, जिसको लेकर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement