वित्तमंत्री ओपी चौधरी का जशपुर दौरा, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत

रायपुर/जशपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी आज एक दिवसीय प्रवास पर जशपुर पहुंचे। उनके आगमन पर सर्किट हाउस परिसर में पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

रायपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से फ्लाइट सेवाएं प्रभावित, 6 उड़ानें रद्द – यात्रियों को हो रही परेशानी

इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गुलदस्ते और माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया। मंत्री चौधरी के दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Advertisement

दौरे के दौरान मंत्री ओ.पी. चौधरी ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ-साथ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनके क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बताया गया है कि मंत्री चौधरी का यह दौरा जिले के विकास कार्यों की गति बढ़ाने और जन समस्याओं के समाधान की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement