रायपुर में दो पक्षों में खूनी भिड़ंत : कार चढ़ाने की कोशिश

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया। इतना ही नहीं, झगड़े के बीच एक पक्ष ने दूसरे पर कार चढ़ाने की भी कोशिश की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कवासी लखमा को नहीं मिली जमानत, हाईकोर्ट ने बताया गंभीर आर्थिक अपराध

जानकारी के मुताबिक, विवाद का मुख्य आरोपी हैप्पी पहले से ही धारा 307 के मामले में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ अगस्त 2022 में योगिंदर साहू उर्फ नानू ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। इसके बाद से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि फरार आरोपी आज खुद थाने में बैठकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराने पहुँच गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

Advertisement

घटना में हैप्पी और गौरव हेपट के बीच बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट और गाली-गलौज में बदल गई। बताया जा रहा है कि हैप्पी ने फोन कर गौरव गैंग के अन्य सदस्यों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद झगड़ा और उग्र हो गया।

सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुँची और बमुश्किल हालात को काबू में किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हैप्पी पहले से फरार चल रहा था। अब झड़प के मामले में भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और गौरव गैंग से जुड़े अन्य युवकों की पहचान कर जांच तेज कर दी गई है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement