रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में MM फिश कंपनी के ड्रायवर मोहम्मद रफीक से 3 बदमाशों ने रास्ते में ढाई लाख रुपए लूट लिए। घटना खड़गांव से सिथरा के बीच घटी।
जानकारी के अनुसार, रफीक मछली सप्लाई करके बिलासपुर लौट रहा था। तभी एक्टिवा पर सवार बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और धमकाकर कैश लूट लिया। बदमाशों ने स्कूटी का नंबर प्लेट भी छिपा रखा था।
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन बदमाश जंगल के रास्ते भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।