न्यूड पार्टी मामले में पुलिस का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में चर्चित न्यूड पार्टी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में प्रमोशन करने वाले और आयोजकों सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पटवारी, किसान ने की थी शिकायत

दरअसल, 13 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि APARICHIT CLUB PRESENT के नाम से “Raipur’s Biggest Strangers House/Pool Party” का आयोजन किया जा रहा है। यह पार्टी 21 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे से लेकर आधी रात तक व्हीआईपी रोड स्थित किसी फार्म हाउस, पब या पूल में आयोजित होने वाली थी।

Advertisement

पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आयोजकों और प्रमोटरों पर कार्रवाई की। थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों पर धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement