कांकेर-राजनांदगांव के चार श्रद्धालुओं की मौत, मुख्यमंत्री साय ने जताया गहरा दुःख

रायपुर, 15 सितम्बर – उत्तर प्रदेश के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के कांकेर और राजनांदगांव जिलों के चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

तर्पण करते समय रखें इन बातों का ध्यान, बरसेगी पितरों की कृपा और दूर होगी हर परेशानी

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर हुई बस दुर्घटना में कांकेर और राजनांदगांव जिले के चार श्रद्धालुओं के असमय निधन व छह के गंभीर रूप से घायल होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं का दल धार्मिक यात्रा पर था और बस वाराणसी से लौटते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रशासन की ओर से हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, वहीं राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया गया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement