सक्ती। जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों ने सोमवार दोपहर देशी शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें सारंगढ़ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
चाकू और पेचकस से प्रेमी की हत्या, विधवा महिला और उसका बेटा गिरफ्तार
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान मनोज कश्यप और सूरज यादव के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि दोनों के बेहोश होने वाली जगह से एक देशी शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जहरीली शराब बेचे जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। चक्काजाम के कारण हसौद से शिवरीनारायण और भटगांव से चांपा-कोरबा मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।