भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ वार्ता पूरी, ट्रेड डील की ओर बढ़ते सकारात्मक संकेत

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चली अहम बैठक समाप्त हो गई है। यह बैठक करीब 7 घंटे तक चली, जिसमें अमेरिका की ओर से चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच और भारत की ओर से एडिशनल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल शामिल रहे।

हालांकि यह बैठक आधिकारिक राउंड का हिस्सा नहीं थी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत को ट्रेड डील की दिशा में सकारात्मक प्रगति के रूप में देखा जा रहा है।

पीएम मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन:बायो एथेनॉल प्लांट समेत ₹19000 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

Advertisement

रिश्तों में आई नरमी

बीते कई महीनों से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते टैरिफ विवादों के चलते तनावपूर्ण रहे हैं। लेकिन हालिया बैठक के बाद संकेत मिल रहे हैं कि दोनों देश टैरिफ से जुड़े मसलों का समाधान खोजने की ओर बढ़ रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में इस मुद्दे पर और भी औपचारिक चर्चाएं हो सकती हैं, जिससे दोनों देशों के बीच नई ट्रेड डील का रास्ता साफ हो सकता है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement