भिखारी कहकर करता था प्रताड़ित, पत्नी ने की आत्महत्या; पति पर FIR

रायपुर: राजधानी रायपुर में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई मृतिका की बहन की शिकायत पर की गई है।

रतनपुर मार्ग पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे सचिन पायलट और कांग्रेस नेता

जानकारी के मुताबिक, कैलाशपुरी निवासी कुंती गुप्ता (30) का उसके पति रामराज गुप्ता के साथ आए दिन विवाद होता था। आरोप है कि रामराज अक्सर अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और मारपीट भी करता था। घरेलू कलह से परेशान होकर कुंती ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

Advertisement

घटना के समय जब पड़ोसियों को घर से धुआं और चीखने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुंती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। कुछ दिनों तक चले इलाज के बाद कुंती ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतिका की बहन ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन को उसका पति लंबे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रामराज गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-ए (दहेज प्रताड़ना) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement