बिलासपुर। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में अमीरजादों द्वारा सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीती रात मस्तूरी रोड पर 15 से 20 कारों में सवार युवकों ने जमकर उपद्रव किया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गाड़ियों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी।
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द, मंच पर सिर्फ एक कुर्सी से बढ़ी हलचल
यह पहला मौका नहीं है, जब बिलासपुर में रईसजादों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया हो। दो महीने पहले भाजपा नेता के करीबी और रसूखदार लड़कों ने नई कार खरीद कर नेशनल हाईवे पर रील्स बनाकर जाम कर दिया था। इस दौरान उन्होंने ड्रोन से वीडियो शूट कर जश्न भी मनाया, जिससे आम लोगों में खासी परेशानी हुई।
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बायोपिक फिल्म ‘मां वंदे’ का ऐलान, उन्नी मुकुंदन निभाएंगे मुख्य किरदार
सोशल मीडिया पर पूरे वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद रतनपुर रोड पर तैनात प्रभारी एएसआई केके मरकाम और उनकी टीम ने सभी गाड़ियों को रोककर 2000-2000 रुपये का चालान किया। हालांकि, एडिशनल एसपी ने वाकये में शामिल युवकों के नाम या चालान की गई गाड़ियों के नंबर सार्वजनिक नहीं किए।