Mowa Adarsh ​​School Hungama: रायपुर के आदर्श स्कूल में धार्मिक पहचान को लेकर उठे सवाल, पुलिस ने दी समझाइश

Mowa Adarsh ​​School Hungama रायपुर, 26 सितंबर 2025: राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आदर्श विद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस बार मामला बच्चों के धार्मिक प्रतीकों कलावा और माथे पर टीका को लेकर उठा है, जिससे स्कूल परिसर में अभिभावकों और हिंदू संगठनों द्वारा भारी विरोध और हंगामा देखने को मिला।

Bharat Mata Chowk pandal fire : कवर्धा पंडाल आग संकट, आयोजन समिति व स्थानीय लोग स्तब्ध

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि वह बच्चों को कलावा पहनने और माथे पर तिलक लगाने से रोक रहा है। कई अभिभावकों ने शिकायत की है कि स्कूल ने बच्चों की कलाई से जबरन कलावा हटाने की कोशिश की, जिससे बच्चों में भय और असहजता का माहौल बन गया।

Advertisement

घटना की खबर फैलते ही स्थानीय हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते माहौल गर्मा गया और नारेबाजी होने लगी।

Kargil shutdown after Leh violence : अब तक 4 की मौत और 70 से ज्यादा घायल

सूचना मिलते ही पंडरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए समझाइश दी गई। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से शांतिपूर्ण वार्ता की अपील की और कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement