love affair murder: महासमुंद मर्डर मिस्ट्री सुलझी, लवली और उसके परिवार ने की थी आकाश की हत्या

love affair murder  महासमुंद, 26 सितंबर 2025: घोड़ारी तालाब में पिछले साल मिला युवक का शव जिस केस में अब तक सिर्फ सवाल थे, उसमें अब सच सामने आ गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रेमिका लवली सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना की शुरुआत 29 सितंबर 2024 को हुई थी, जब एक अज्ञात युवक का शव महासमुंद के घोड़ारी तालाब में मिला था। पहचान न होने के कारण केस अधर में लटका रहा। इस दौरान रायपुर के खम्हारडीह थाना में दर्ज एक गुमशुदगी की रिपोर्ट से मामले को नया मोड़ मिला।

बड़ी खबर :जनता के वोट से सत्ता में आओ, बंदूक से नहीं – विजय शर्मा का नक्सलियों को संदेश

Advertisement

जांच के दौरान पता चला कि शव आकाश सिंह का था, जिसकी गुमशुदगी रायपुर में दर्ज थी। इसके बाद पुलिस ने आकाश के मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाले, जिससे लवली नाम की युवती तक पहुंच मिली।

प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह

पुलिस द्वारा लवली को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। लवली पहले से अभिनव सिंह नामक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन बाद में आकाश से उसका प्रेम संबंध बन गया। जब आकाश लवली को अपने साथ भगा ले गया, तो अभिनव और उसके परिवार ने इसे अपनी इज्जत का मामला बना लिया।

Bijapur : CRPF की बड़ी कामयाबी, बीजापुर में 5 IED बम बरामद कर किए डिफ्यूज

लवली ने पुलिस को बताया कि अभिनव सिंह, उसके पिता अभिलाख सिंह, भाई गौरव, और दोस्त वीरू ने मिलकर आकाश की हत्या की योजना बनाई। वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने शव को तालाब में फेंक दिया ताकि कोई सुराग न मिले।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement