health minister accident: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

health minister accident रायपुर | 1 अक्टूबर 2025|  छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, मंत्री की कार एक कार्यक्रम में जाते समय एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि मंत्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई। Battery-powered vehicle protest: रोजगार बचाने की जंग में उतरे कुली, स्टेशन पर किया प्रदर्शन घटना रायपुर के बाहरी क्षेत्र में हुई, जब मंत्री के काफिले की कार को एक ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। मंत्री जायसवाल को तुरंत दूसरी गाड़ी में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस हादसे की खास बात यह रही कि उसी दिन मंत्री का जन्मदिन भी था। घटना की खबर फैलते ही समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल बन गया, लेकिन जैसे ही उनके सुरक्षित होने की पुष्टि हुई, सबने राहत की सांस ली। US shutdown : सरकारी शटडाउन: अमेरिकी कर्मचारियों और सेवाओं पर क्या पड़ेगा असर? पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आ रही है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement