Gariaband lightning accident: महुआ पेड़ के नीचे ले रहे थे पनाह, बिजली गिरने से दो युवकों की मौत

Gariaband lightning accident गरियाबंद/रायगढ़, 1 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के दो जिलों गरियाबंद और रायगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य बाल-बाल बचे हैं। मौसम की यह कहर बरपाने वाली मार न सिर्फ इंसानों पर, बल्कि मवेशियों पर भी पड़ी है।

Lightning Strike : प्राकृतिक आपदा: अचानक वज्रपात से दो मासूम जिंदगियाँ खत्म


गरियाबंद में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल गांव में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान:

Advertisement

  • डीलेश्वरी दुर्गा (43 वर्ष)

  • सूरजो बाई (60 वर्ष)

जानकारी के अनुसार, महिलाएं घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठी हुई थीं, तभी अचानक बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में बैठी एक गर्भवती महिला, एक बच्चा और अन्य दो लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए। गांव में घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।

Conspiracy failed in temple: रतनपुर में बड़ी साजिश टली, मंदिर परिसर से 1000 चूड़ा-पंच जब्त

रायगढ़ में भी बिजली गिरने से दो युवकों की मौत

इसी तरह की एक घटना रायगढ़ जिले में भी सामने आई, जहाँ दो युवक बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। मंगलवार दोपहर अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी।
दोनों युवक पास के महुआ पेड़ के नीचे ठहरे हुए थे, तभी बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों के नाम:

  • आकाश किंडो (19 वर्ष)

  • लिबुर केरकेट्टा (19 वर्ष)

इस हादसे में तीन बकरियों की भी मौत हो गई।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement