Military Infrastructure : इतिहास-भूगोल बदल जाएगा: पाक ने हिमाकत की तो भारत का कड़ा जवाब

भुज (गुजरात): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है। गुजरात के कच्छ में शस्त्र पूजा करने के बाद जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने भारत की पश्चिमी समुद्री सीमा पर स्थित सर क्रीक क्षेत्र में अपना सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है।रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का यह कदम उसकी ‘नीयत में खोट’ को दर्शाता है, जबकि भारत ने कई बार बातचीत के जरिए सीमा विवाद को सुलझाने की कोशिश की है।

मस्क ₹44 लाख करोड़ संपत्ति वाले दुनिया के पहले बिजनेसमैन:10 साल में नेटवर्थ 34 गुना बढ़ी

सर क्रीक पर राजनाथ सिंह की 3 बड़ी चेतावनियां

राजनाथ सिंह ने सर क्रीक क्षेत्र की संवेदनशीलता को उजागर करते हुए पाकिस्तान को सीधे तौर पर धमकी दी:

Advertisement

  1. इतिहास-भूगोल बदलने की चेतावनी: उन्होंने कहा, “जिस तरह से हाल में पाकिस्तान की फौज ने सर क्रीक से सटे इलाकों में अपना मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, वह उसकी नीयत बताता है। अगर सर क्रीक इलाके में पाकिस्तान की ओर से कोई भी हिमाकत की गई तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएगा।”
  2. कराची का रास्ता याद दिलाया: रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को 1965 की जंग याद दिलाते हुए कहा, “आज 2025 में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची का एक रास्ता क्रीक से होकर गुजरता है।” उनका यह बयान इस बात का स्पष्ट संकेत था कि भारत किसी भी दुस्साहस का जवाब देने में सक्षम है।
  3. बातचीत की नीयत नहीं: उन्होंने जोर देकर कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी सर क्रीक इलाके में सीमा विवाद बना हुआ है। भारत ने शांतिपूर्ण समाधान की पहल की, लेकिन “पाकिस्तान की नीयत में ही खोट है, उसकी नीयत साफ नहीं है।”

ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की शक्ति

राजनाथ सिंह ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भी भारतीय सेना और अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ अपने सैन्य उद्देश्यों को पूरा किया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य स्थिति को बढ़ाकर जंग छेड़ना नहीं था, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करना था। उन्होंने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के सभी सैन्य उद्देश्यों को पूरा किया है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

रक्षा मंत्री ने सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि भारत अब एक नया भारत है, जो हमला सहन नहीं करता, बल्कि पलटकर जवाब देता है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement