oil yard bust: छत्तीसगढ़ में ईंधन माफिया का भंडाफोड़, ऑयल यार्ड सील

oil yard bust रायपुर, 2 अक्टूबर 2025| राजधानी रायपुर में अवैध पेट्रोल-डीजल कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। विधानसभा थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम टेकारी और पिरदा में दबिश देकर दो अवैध ऑयल यार्ड से कुल 26,540 लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त किया है। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Evading Arrest : हिरासत से राहत: लद्दाख प्रशासन ने 26 लोगों की रिहाई को ‘विश्वास बहाली’ बताया

ब्यारे को बनाया था यार्ड, मौके से टैंकर और ड्रम जब्त

पुलिस के अनुसार, आरोपी सूरज साहू ने अपने ब्यारे (घर के पिछवाड़े) को अवैध यार्ड में बदल दिया था। यहां तीन ट्रैक्टर टैंकर – CG 04 PR 7421, CG 04 PT 8504 और CG 10 DU 2417 – खड़े मिले। साथ ही लोहे व प्लास्टिक के 14 ड्रमों में डीजल और पेट्रोल स्टॉक किया गया था। कुल मिलाकर पुलिस ने 26,500 लीटर डीजल और 40 लीटर पेट्रोल जब्त किया है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹42.90 लाख है।

Advertisement

robber gang: कोरबा में अपराध पर चोट: लूट गिरोह का भंडाफोड़, नाबालिग समेत आठ पकड़े गए


कंपनी स्टाफ की मिलीभगत से हो रही थी चोरी

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह अवैध ईंधन मंदिर हसौद स्थित भारत पेट्रोलियम के स्टॉक यार्ड से चोरी कर लाया गया था। बताया जा रहा है कि टैंकरों की अनलोडिंग के दौरान ही चोरी की जाती थी, जिसमें कंपनी के कुछ कर्मियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement