Woman cheated of Rs 6 lakh: दुकान और लोन की लालच में महिला से 6 लाख की ठगी, आरोपी फरार

Woman cheated of Rs 6 lakh रायपुर, 2 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला को लोन और दुकान दिलाने का झांसा देकर करीब 6 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता किरण जैसवार ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tragic Road Accident : हादसे में पलटा ऑटो रिक्शा, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल

पीड़िता किरण जैसवार रावतपुरा फेस-2 कॉलोनी की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी जान-पहचान खुशबू सोनी नाम की महिला से हुई थी। उस समय किरण ने पेस्ट्री की एक छोटी दुकान खोली थी और भविष्य में बड़ा व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रही थीं। इसी दौरान खुशबू ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह कम ब्याज पर मुद्रा लोन और बस स्टैंड के पास दुकान दिलाने में मदद करेगी।

Advertisement

dead body near asphalt plant: चेहरे पर गंभीर चोटें, रायगढ़ में ग्रामीण की हत्या की आशंका गहराई

विश्वास में लेकर खुशबू ने किरण से आईडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया और सभी चेकों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए। इसके बाद एक साल तक खुशबू उन्हें लोन और दुकान के नाम पर इधर-उधर घुमाती रही। कई बार पीड़िता से कोरे कागजों पर भी हस्ताक्षर करवाए गए और वकील के माध्यम से दस्तावेज़ तैयार करवाए गए।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement