money laundering case रायपुर | 3 अक्टूबर 2025| देशभर में साइबर अपराधों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) का बड़ा अभियान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े बहुचर्चित मामले में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ है, जिसमें रायपुर ज़ोनल कार्यालय की भूमिका सबसे अहम रही है।
Gariaband : बिजली संकट गहराया: मानसूनी आफत में जिले के कई इलाकों की बिजली गुल
ईडी ने देश के 28 से अधिक शहरों में फैले अपने कार्यालयों के माध्यम से एक समन्वित कार्रवाई शुरू की है। रायपुर जोन ने सबसे बड़े अवैध बेटिंग रैकेट की जांच करते हुए अब तक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी 8,000 करोड़ रुपये की अपराध की आय (Proceeds of Crime – PoC) की पहचान की है।
Woman cheated of Rs 6 lakh: दुकान और लोन की लालच में महिला से 6 लाख की ठगी, आरोपी फरार
क्या है मामला?
महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए देशभर में सट्टेबाजी का एक बड़ा नेटवर्क संचालित किया जा रहा था, जिसमें हवाला, क्रिप्टो करेंसी और फर्जी कंपनियों के माध्यम से धन को विदेशों में भेजा जा रहा था। इस नेटवर्क का संचालन मुख्य रूप से दुबई और अन्य खाड़ी देशों से किया जा रहा था