Young man dies in ambulance: नरेश की मौत हादसा या हत्या? परिजनों ने जांच की लगाई गुहार

Young man dies in ambulance रायगढ़, छत्तीसगढ़ | 4 अक्टूबर 2025| धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में दशहरा की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं मृतकों के साथ एंबुलेंस में मौजूद तीसरे युवक की भी कुछ ही देर बाद संदिग्ध हालातों में लाश मिली। इस रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

Mandirhasoud murder: कुकरा में हत्या का रहस्य, आखिरी बार किसके साथ था सुरेश धीवर?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खम्हार गांव निवासी आशीष राठिया और सरोज भोय दशहरा कार्यक्रम देखकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब 1 बजे नकना और खम्हार के बीच उनकी बाइक एक खड़ी टाटा अल्ट्रा ट्रक (CG13 AF 3270) से टकरा गई। हादसे में दोनों युवकों के सिर सड़क से बुरी तरह टकराए, जिससे मौके पर ही गंभीर चोटें आईं।

Advertisement

Lightning Strike : हादसा! तालाब किनारे अचानक गिरी बिजली, एक युवक ने तोड़ा दम

मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस, लेकिन बढ़ा संदेह

घटना की जानकारी मिलते ही संजीवनी 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मृतकों का एक करीबी दोस्त नरेश भी एंबुलेंस में सवार था।

लेकिन घटनाक्रम यहीं नहीं रुका—कुछ ही समय बाद नरेश की भी सड़क किनारे लाश मिलने से मामला संदिग्ध हो गया। परिजनों ने इस मौत को “सामान्य दुर्घटना” मानने से इनकार करते हुए मामले में गहरी जांच की मांग की है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement