Ban on cough syrup: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बच्चों की खांसी की दवा पर रोक के निर्देश जारी

Ban on cough syrup रायपुर। छोटे बच्चों को बिना चिकित्सकीय सलाह दवा देना अब और भी खतरनाक साबित हो सकता है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक अहम एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी या सर्दी-जुकाम की कोई भी सिरप या दवा न दी जाए। इस निर्णय का उद्देश्य शिशुओं को अनावश्यक दुष्प्रभावों और स्वास्थ्य जोखिमों से बचाना है।

सीएम विष्णुदेव साय ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र के विकास पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ में तुरंत एक्शन, सभी CMHO को निर्देश

एडवाइजरी जारी होते ही छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने भी तेजी से कदम उठाया। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) और सिविल सर्जनों को इस बाबत सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में इसका कड़ाई से पालन कराया जाए।

Advertisement

पुलिसकर्मी को तलवार लेकर बदमाश ने दौड़ाया

स्वास्थ्य सेवाओं के आयुक्त द्वारा एक उच्चस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी बच्चे को खांसी या सर्दी की दवा न दी जाए।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement