Minister OP Chaudhary : यूपीएससी की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं से मुलाकात

रायपुर :  मंत्री OP चौधरी ने नई दिल्ली के  द्वारका सेक्टर-18 स्थित ट्रायबल यूथ हॉस्टल में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्रों से उनके सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और अनुभव साझा करने के तरीके पर चर्चा की।

सक्ती RKM पावर प्लांट हादसा: 4 मजदूरों की मौत, मालिक और 8 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज, मजिस्ट्रियल जांच के लिए टीम गठित

मंत्री चौधरी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, नियमित अध्ययन और सही मार्गदर्शन से ही सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने युवाओं को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी।

Advertisement

इस अवसर पर छात्रों ने भी अपनी तैयारी की रणनीतियों और परीक्षा में आने वाली चुनौतियों के बारे में मंत्री के साथ विचार-विमर्श किया। मंत्री ने इस दौरान युवाओं को प्रेरित करने के लिए मोटिवेशनल टिप्स और मार्गदर्शन भी दिया।

इस मुलाकात से युवाओं में उत्साह और अपने सपनों को साकार करने की नई प्रेरणा मिली।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement