Diwali 2025 : उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीबों को मिला गैस सिलेंडर सब्सिडी का तोहफा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के पहले यह गरीब परिवारों के लिए बड़ा उपहार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि त्योहारों का असली मकसद सामूहिक उत्साह और खुशियों में शामिल होना है।

Ration Card Suspended: राशन कार्डधारियों पर कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में कार्ड सस्पेंड

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 2021 से राज्य सरकार ने तय किया है कि होली और दीपावली पर उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। इसी क्रम में आज प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को यह सुविधा दी जा रही है।

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में सभी प्रमुख त्योहार शांति, सौहार्द और उत्साह के साथ मनाए गए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसी दंगाई के सामने नहीं झुकेगी और उत्सव में व्यवधान डालने वालों को कानून के तहत सजा भुगतनी होगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement