Hansraj Raghuvanshi threat case: सोशल मीडिया पर सगा भाई बनकर ठगने वाला आरोपी, हंसराज रघुवंशी से मांगा 15 लाख

Hansraj Raghuvanshi threat case मुंबई | 26 अक्टूबर 2025| भजन ‘मेरा भोला है भंडारी’ से देशभर में प्रसिद्ध हुए गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले आरोपी ने 15 लाख रुपये की मांग की, और न देने पर गायक और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी।

Hammer Attack: नाबालिग की गुंडागर्दी, गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद की हथौड़ी से वार

पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ FIR दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, राहुल ने पहले हंसराज के परिवार का भरोसा जीतकर अपने आप को उनका छोटा भाई बताना शुरू किया। इसके बाद उसने सोशल मीडिया और निजी संपर्क के जरिए परिवार के मोबाइल नंबर और निजी जानकारी हासिल की, और कार्यक्रमों में अपनी मौजूदगी से लोगों को यह विश्वास दिलाया कि वह सचमुच रघुवंशी का सगा भाई है।

Advertisement

Gangrel Madai: गंगरेल बांध किनारे भक्ति की बयार, मां अंगारमोती के दरबार में लाखों श्रद्धालु पहुंचे

आरोपी ने साल 2023 में हंसराज की शादी में भी हिस्सा लिया और वहां से परिवार की और कार्यक्रमों की फोटो और संपर्क विवरण अपने पास रख लिए। इसके बाद वह गायक और उनके परिवार से महंगे गिफ्ट और पैसा लेने लगा। जब हंसराज और उनकी पत्नी ने आरोपी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया, तो उसकी धमकियां और आक्रामक रवैया बढ़ गया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement