राहुल गांधी का बड़ा आरोप: SIR के जरिए हो रही है वोट चोरी को छिपाने की साजिश

नई दिल्ली, 9 नवंबर: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा बयान दिया और आरोप लगाया कि यह “वोट चोरी को छुपाने और उसे संस्थागत बनाने का प्रयास” है।

राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह हरियाणा में वोट चोरी के आरोप सामने आए थे, उसी तरह अब मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी यही खेल दोहराया जा रहा है। उन्होंने कहा, “वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा है, और अब SIR के ज़रिए इसे छुपाने व व्यवस्था का हिस्सा बनाने की कोशिश हो रही है।”

08 November Horoscope : इस राशि के जातकों को प्यार में देना होगा थोड़ा समय, जानिए आज कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति …

Advertisement

कांग्रेस नेता के इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। जहां कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है, वहीं भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को राजनीतिक नाटक करार दिया है।

राहुल गांधी का यह दो दिवसीय पचमढ़ी प्रवास कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति पर केंद्रित है।

Spread the love
Advertisement