डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार; कई ट्रेनें कैंसिल

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर के पास डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी में भीषण आग लग गई। हालांकि हादसे के बाद ट्रेन को रोक दिया गया गया है। आग इतनी भयावह है कि आसमान में सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। वहीं इस हादसे में कई डीजल भरे कई टैंकों में आग लग गई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल आग लगने के बाद दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Latest and Breaking News on NDTV

चार कोचों में लगी आग

दरअसल, तिरुवल्लुर के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बों में आज सुबह आग लग गई। रेलवे के अनुसार इस मालगाड़ी में डीजल भरा हुआ था और ये मालगाड़ी मनाली से तिरुपति जा रही थी। आज सुबह मालगाड़ी के चार कोच आग की चपेट में आ गए, बाकी कोचों को उनसे अलग कर दिया गया है। इस घटना की वजह से चेन्नई से निकलने और चेन्नई की ओर जाने वाली ट्रेनों के यातायात पर असर पड़ा है। फिलहाल रेल लाइन को क्लीयर करने का काम किया जा रहा है।

Advertisement

Latest and Breaking News on NDTV

ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में दक्षिण रेलवे ने कहा, “ट्रेन सेवा अलर्ट! तिरुवल्लूर के पास आग लगने की घटना के कारण सुरक्षा उपाय के तौर पर ओवरहेड बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। इसके कारण ट्रेन संचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले नवीनतम अपडेट अवश्य देखें।”

  1. ट्रेन संख्या 20607 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5.50 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है।
  2. ट्रेन संख्या 12007 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 6.00 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है।
  3. ट्रेन संख्या 12675 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – कोयंबटूर कोवई सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 6.10 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है।
  4. ट्रेन संख्या 12243 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 7.15 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है।
  5. ट्रेन संख्या 16057 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – तिरुपति सप्तगिरि एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 6.25 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है।
  6. ट्रेन संख्या 22625 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 7.25 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है।
  7. ट्रेन संख्या 12639 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- केएसआर बेंगलुरु वृंदावन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 7.40 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है।
  8. ट्रेन संख्या 16003 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – नागरसोल एक्सप्रेस, जो डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 9.15 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है।
Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement