Raipur Breaking: 23 लाख से की एल्यूमिनियम सेक्शन चोरी करने वाला जबलपुर से गिरफ्तार

रायपुर – रायपुर शहर के खमतराई थाना क्षेत्र में स्थित मेटल पार्क रावांभाठा की एक फैक्ट्री से लाखों रुपये की एल्यूमिनियम सेक्शन लेकर फरार होने वाले एक अंतर्राज्यीय ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने न केवल फर्जी नाम का इस्तेमाल किया, बल्कि वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी सचिन शर्मा के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने मध्यप्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया। प्रार्थी राहुल केडिया ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी कंपनी फेनम एक्टूएन्शिजन प्रा.लि., मेटल पार्क रावांभाठा से दिनांक 20 मई 2025 को 7464 किलोग्राम एल्यूमिनियम सेक्शन जिसकी कुल कीमत ₹23,51,639 है, को गोरखपुर स्थित आधुनिक एंटरप्राइजेज भेजने के लिए एक आईसर वाहन (क्रमांक UP 81 ET 5975) में लोड किया गया। वाहन चालक ने खुद को हिमांशु बताते हुए 25,000 रुपये किराया तय कर माल लेकर निकल गया, लेकिन 23 मई तक जब वह बताई गई जगह नहीं पहुंचा, तब फैक्ट्री मालिक को संदेह हुआ। जब मालिक ने चालक से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल नंबर बंद मिला। मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तत्काल खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

CG News – नक्सलियों का राशन डंप फोर्स ने किया बरामद, भुखमरी की कगार पर उग्रवादी

रिपोर्ट के आधार पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 517/25 धारा 318(4), 336(3), 338 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी, और थाना प्रभारी खमतराई को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना की तकनीकी पड़ताल शुरू की। आरोपी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों, फर्जी कागजात और वाहन की जांच कर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई। टीम को पता चला कि आरोपी जबलपुर में है, जिसके बाद विशेष टीम को वहां रवाना किया गया। पुलिस टीम ने जबलपुर पहुंचकर आरोपी सचिन शर्मा (पुत्र सुभाष शर्मा, उम्र 32 वर्ष, निवासी भगवती कॉलोनी, करनाल, हरियाणा) को गिरफ्तार किया।

Advertisement

छत्तीसगढ़ में होगा लोक जनशक्ति पार्टी का विस्तार- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- यहां पार्टी के विचारधारा के लोग, बिहार चुनाव में लौटने की जताई इच्छा…

पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने फर्जी पहचान “हिमांशु” के नाम से काम किया। उसने अपने वाहन (HR 67 C 5262) में फर्जी नंबर प्लेट (UP 81 ET 5975) लगाई और फर्जी दस्तावेजों के साथ एल्यूमिनियम सेक्शन को लोड कर रवाना हुआ। रायपुर से रवाना होकर आरोपी ने चित्रकूट के पास जाकर मोबाइल सिम और नंबर प्लेट फेंक दी और एल्यूमिनियम सेक्शन को बेचने के उद्देश्य से जबलपुर ले गया, जहां वह ग्राहक तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पूरी एल्यूमिनियम सेक्शन (7464 किलोग्राम, कीमत ₹23,51,639) और घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिवत कार्रवाई की गई है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement