ट्रंप की ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ सूजी विल्स के नाम कई प्रमुख हस्तियों के मोबाइल पर पहुंचा खास मैसेज, मच गया हड़कंप; जांच शुरू

अमेरिका में हाल के हफ्तों में कई प्रमुख अधिकारियों, कारोबारियों और अन्य प्रमुख हस्तियों के मोबाइल पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ सूजी विल्स के नाम से धड़ाधड़ खास संदेश गिरने से हड़कंप मच गया था। तब से लोग हैरान हैं। दावा किया गया कि ये मैसेज ट्रंप की  ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ सूजी विल्स ने भेजे हैं। मगर बाद में ट्रंप प्रशासन की ओर से इसे खारिज कर दिया गया। अब मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

‘उनके करियर का सबसे चीप गाना है’, कैटरीना कैफ के सॉन्ग शीला की जवानी को लेकर ये क्या बोल गईं फराह खान

ट्रंप ने दावे पर किया नया खुलासा

ट्रंप ने कहा कि विल्स ‘‘एक बेहतरीन महिला हैं’’ और ‘‘वह इसे (मामले को) संभाल सकती हैं’’। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, ‘‘उन्होंने (संदेश भेजने वाले ने) फोन में सेंध लगाई। वे स्वयं को विल्स बताकर संदेश भेज रहे थे।’’ मगर ‘‘कोई भी उनकी नकल नहीं कर सकता। सूजी केवल एक ही है।’’ ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर मामले की जांच किए जाने की शुक्रवार को पुष्टि की और कहा कि ‘व्हाइट हाउस’ अपने कर्मचारियों की साइबर सुरक्षा को गंभीरता से लेता है।

Advertisement

GT vs MI: रोहित से लेकर सुदर्शन तक, इन रिकार्ड्स के लिए हमेशा याद रखा जाएगा IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला

विल्स की आवाज में कई हस्तियों को आए फोन

दैनिक समाचार पत्र ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने बृहस्पतिवार को अपनी खबर में बताया कि सीनेटर, गर्वनर, कारोबारियों और अन्य लोगों को किसी ऐसे व्यक्ति से संदेश और फोन कॉल प्राप्त हुए जिसके पास विल्स के निजी फोन में उपलब्ध सारी जानकारी थी। खबर में बताया गया कि संदेश और कॉल विल्स के नंबर से नहीं आए थे। खबर के अनुसार, जिन लोगों को फोन कॉल आया, उनमें से कुछ ने बताया कि उन्होंने कॉल के दौरान विल्स से मिलती-जुलती आवाज सुनी और आवाज की नकल करने के लिए संभवत: कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल किया गया था।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement