Chhattisgarh – इंस्टाग्राम लाइव पर फांसी लगाने जा रहा था युवक, समय पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान

सरगुजा – सोशल मीडिया पर लाइव फांसी लगाने की धमकी देने वाले युवक की सरगुजा पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए जान बचा ली। घटना अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक के इस कदम की वजह उधार दिए गए पैसों की वसूली न होना बताया जा रहा है।

CG – खरसिया रेंज में फिर हादसा… गहरे कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, ग्रामीणों की लगी भीड़

जानकारी के अनुसार, युवक ने अपने एक मित्र को करीब दो लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन जब काफी समय बाद भी उसे पैसा वापस नहीं मिला, तो वह मानसिक तनाव में आ गया। इसी तनाव के चलते युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाने की कोशिश की।

Advertisement

बच्चों का नहीं लगता पढ़ाई में मन, तो वास्तु अनुसार करें ये 5 उपायबच्चों का नहीं लगता पढ़ाई में मन, तो वास्तु अनुसार करें ये 5 उपाय

इस इंदौर साइबर सेल को युवक की सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा अलर्ट मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सरगुजा पुलिस को इसकी जानकारी दी। अलर्ट मिलते ही नगर सीएसपी रोहित शाह ने तत्परता दिखाई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले युवक की पहचान कर उसका पता लगाया। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक की जान बचा ली।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement