सरकारी गाड़ी के बोनट पर केक काटने के मामले में DSP की पत्नी पर एक्शन, FIR दर्ज

अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें 12वीं वाहिनी रामानुजगंज जिला बलरामपुर में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी एक सरकारी वाहन के बोनट पर बर्थडे केक काट रहीं थीं. यह वीडियो अंबिकापुर शहर से तकरीबन सात किलोमीटर की दूरी पर बने रिसॉर्ट सरगवा पैलेस परिसर का बताया जा रहा है.

इस वीडियो को लेकर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए थे और कार्रवाई की मांग की थी. वहीं अब मामले में डीएसपी की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यह एफआईआर वीडियो वायरल होने के तकरीबन 5 दिन बाद दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले में की जांच की जाएगी. उसके बाद एक्शन लिया जाएगा.

वायरल वीडियो में फरहीन एक नीली बत्ती और पुलिस लोगो वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठी हैं व जन्मदिन का केक काटती नजर आ रही हैं. वीडियो में कई अन्य लोगों को भी जन्मदिन के जश्न में भाग लेते हुए देखा जा सकता है. साथ ही सभी लोग कार का गेट खोलकर जन्मदिन मनाने के बाद स्टंट भी कर रहे हैं.

Advertisement

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement