फिल्म ‘स्त्री 2’ को देखकर दर्शकों ने कर दी भविष्यवाणी, कहा…..

स्त्री सिनेमाघरों में एक बार फिर से लौट चुकी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजकुमार राव -श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस मूवी का सीक्वल रिलीज हुआ। स्त्री 2 दिनेश विजन के मैडॉक प्रोडक्शन की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में से एक है।

फिल्म की कहानी 'चंदेरी' गांव की है, जहां स्त्री के बाद अब स्त्री 2 में सरकटे का आतंक देखने को मिल रहा है। इस बार चंदेरी गांव के लिए 'स्त्री' का दिल पसीज गया है और वह भक्षक से उनकी रक्षक बन चुकी है।

इस फिल्म के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्म के शोज रात को ही शुरू कर दिए गए थे। स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन ऑडियंस ने फिल्म पर हिट और फ्लॉप में से एक मुहर लगा दी है। कैसी लग रही है लोगों को फिल्म यहां पर पढ़ें-

Advertisement

स्त्री 2 पर आया दर्शकों का फैसला

स्त्री 2 के गाने हो या फिर इसकी कहानी दर्शकों को ये फिल्म भा गई है। जो भी फिल्म देखकर थिएटर से बाहर आ रहा है, वह स्टार कास्ट और कहानी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।

एक यूजर ने स्त्री 2 देखने के बाद एक्स अकाउंट पर लिखा, "भाई साहब पूरा थिएटर हंस-हंसकर पागल हो गया है। शुरुआत से ही मूवी काफी अच्छी है। इसे कहते हैं सीक्वल, जहां मेकर्स स्त्री 1 की लेगेसी को आगे लेकर गए"।

दूसरे यूजर ने लिखा, "स्त्री 2 मजेदार फिल्म है, सबसे ज्यादा मुझे इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर पसंद आया है, जो जस्टिन वर्घेसे ने बनाया है"।

एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ब्लॉकबस्टर लोडिंग"।

स्त्री 2 पूरा एंटरटेनमेंट का भंडार है- यूजर्स

फिल्म देखकर निकले एक और यूजर ने लिखा, "जिस तरह से सभी किरदारों को दर्शाया गया है, वह हैरान कर देता है। मूवी आपको एक ही समय पर हंसाती है, रुलाती है और चीख निकाल देती है। बहुत ही मनोरंजक है"।

किसी ने लिखा, "स्त्री 2 एक मेगा एंटरटेनर है। एक ही समय पर हंसाने और डराने में निर्देशक अमर कौशिक सफल हुए हैं। सभी के अंदर से कॉमेडी नैचुरली आ रही है, जो काबिले तारीफ है, क्योंकि आज की फिल्मों में ये मुश्किल से देखने को मिलता है। आप ये फिल्म 
मिस नहीं कर सकते, जरूर देखें"।

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव स्टारर इस मूवी ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में तकरीबन 19 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। उम्मीद है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 25 से 30 करोड़ के आसपास की कमाई कर लेगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement