कोई समस्या नहीं मिली… एयर इंडिया ने बोइंग जेट के फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच की पूरी

अहमदाबाद के भयानक क्रैश के बाद एयर इंडिया को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. अब एयर इंडिया के सभी बोइंग 787-बोइंग 737 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच पूरी हो चुकी है, जिनमें किसी तरह की कोई कमी नहीं मिली है. डीजीसीए के 14 जुलाई 2025 के निर्देशों के अनुसार यह जांच समय पर पूरी की गई. इस जांच में किसी भी तरह की खराबी नहीं पाई गई.

बोइंग फ्लीट की जांच पूरी

इंडियन एयरलाइन्स ने 12 जुलाई को ही अपनी मर्जी से एहतियातन बोइंग फ्लीट के फ्यूल सिस्टम की जांच शुरू कर दी थी. एयर इंडिया ने यह जानकारी डीजीसीए को दे दी है और कहा है कि वह यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के क्रैश होने की घटना की प्राइमरी रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें दोनों पायलटों के बीच फ्यूल स्विच बंद होने को लेकर बातचीत का जिक्र किया गया है.

मुंबई में बाल-बाल बचा प्लेन

कोच्चि से आया एयर इंडिया का एक विमान मुंबई शहर के हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरते समय फिसल गया और रनवे से बाहर निकल गया जिसके बाद सोमवार सुबह एक रनवे पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. हालांकि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. मुंबई हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा, ‘हवाई अड्डे के प्राथमिक रनवे – 09/27 को मामूली क्षति की सूचना मिली है. परिचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, द्वितीयक रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है.’

Advertisement

विमान के तीन टायर फटे

सूत्रों के अनुसार, इस घटना के कारण विमान के तीन टायर फट गए और इंजन को भी नुकसान पहुंचा. सूत्र ने बताया, ‘कीचड़ में धंसने के बाद इंजन में ढेर सारी मिट्टी चली गई.’ एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कोच्चि से मुंबई आई उड़ान संख्या एआई2744 के हवाई अड्डे पर उतरते समय भारी बारिश हुई, जिसके कारण विमान हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गया.

उन्होंने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य उससे उतर गए. उनके मुताबिक, विमान को जांच के लिए रोक लिया गया है. एक सूत्र ने बताया कि हवाई अड्डे के एक रनवे पर परिचालन इस घटना के बाद बंद कर दिया गया था, लेकिन इसे फिर से शुरू कर दिया गया. मुंबई हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि विमान सुबह 9.27 बजे रनवे से बाहर निकल गया और हवाई अड्डे की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तुरंत स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय कर दिया गया.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement