दिल्ली जाने वाली Air India की फ्लाइट कैंसिल, टेकऑफ से पहले आई खराबी, प्लेन में मौजूद थे 2 सांसद

नई दिल्ली – एयर इंडिया के विमान में फिर तकनीकी खराबी सामने आई है। केरल के कोच्चि से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 504 में रविवार देर रात तकनीकी खराबी आ गई। विमान कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भरने ही वाला था, लेकिन टेकऑफ से कुछ देर पहले पायलट ने दिक्कत महसूस की। पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क किया गया और टेकऑफ रोक दिया।

Bhadrapada Amavasya 2025: भाद्रपद अमावस्या के दिन जरूर करें इस विशेष चालीसा का पाठ, दूर होंगे गृह क्लेश

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

एयर इंडिया ने अपने बयान में बताया कि फ्लाइट संख्या AI 504 में उड़ान भरने के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला। कॉकपिट क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उड़ान नहीं भरने का फैसला किया और विमान को रखरखाव जांच के लिए वापस बे में ले आए। एयरलाइन प्रवक्ता के अनुसार, समस्या का समाधान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। कोचिन एयरपोर्ट को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया।

Advertisement

सांसद बोले- ऐसा लगा जैसे विमान रनवे पर फिसल गया

इस फ्लाइट में एर्नाकुलम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हिबी ईडन भी सवार थे। कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि उन्हें रनवे पर विमान के फिसलने जैसा अनुभव हुआ। इसके बाद, दूसरी फ्लाइट ने देर रात 2:30 बजे कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। ईडन ने X पर एक पोस्ट में बताया, ”विमान AI 504 में कुछ एबनॉर्मल था। ऐसा लगा जैसे विमान रनवे पर फिसल गया।”

इस विमान में राज्यसभा सांसद जेबी मथर भी थीं। उन्होंने बताया कि पायलट ने बाद में घोषणा की कि विमान यात्रा के लिए ठीक नहीं है। मथर ने कहा कि पायलट ने घोषणा की कि यह विमान यात्रा के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसलिए, यात्रियों को दूसरे विमान में शिफ्ट किया जाएगा।

CG: रक्षाबंधन पर मायके आई महिला ने महानदी में लगाई छलांग, पुल पर स्कूटी और रेलिंग में दुपट्टा मिला

एयर इंडिया की मिलान-दिल्ली फ्लाइट भी कैंसिल

इससे पहले शनिवार को एअर इंडिया की मिलान-दिल्ली फ्लाइट पुशबैक के दौरान तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई थी। एयरलाइन ने रविवार को बताया कि टेकऑफ की तैयारी के दौरान रखरखाव संबंधी खराबी का पता चला था। बाद में फ्लाइट के क्रू मेंबर्स का ड्यूटी समय भी पूरा हो गया था, जिससे कारण टेकऑफ करना असुरक्षित और नियमों के खिलाफ था। एयर इंडिया ने फ्लाइट कैंसिल होने को लेकर यात्रियों से माफी भी मांगी थी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement