Allegations against Congress leader : कांग्रेस नेत्री जरिता लैतफलांग पर गंभीर आरोप, बृहस्पत सिंह बोले – मांगे पैसे

Allegations against Congress leader Allegations against Congress leader
Allegations against Congress leader

Allegations against Congress leader, रायपुर, 8 नवंबर 2025: छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने अपनी ही पूर्व पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।बृहस्पत सिंह का कहना है कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद के चयन में बड़े पैमाने पर पैसे की लेनदेन हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरगुजा संभाग सहित कई जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के नाम पर उम्मीदवारों से पैसे मांगे जा रहे हैं।

संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक, सरकार 15 बैठकों में लाएगी अहम बिल

बृहस्पत सिंह का बड़ा आरोप – “जिलाध्यक्ष पद बेचे जा रहे हैं”

पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में अब योग्यता नहीं बल्कि पैसे के दम पर जिलाध्यक्ष चुने जा रहे हैं। उनका दावा है कि कुछ बड़े नेता और प्रभारी अधिकारी पदों की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा,

“कांग्रेस में अब कोई पारदर्शिता नहीं बची है। जिन जिलों में संगठन विस्तार होना था, वहां अब पैसे लेकर पद बेचे जा रहे हैं। यह राहुल गांधी द्वारा तय की गई चयन प्रक्रिया का खुला उल्लंघन है।”

PM Modi Aurangabad Speech : PM मोदी बोले, फिरौती और रंगदारी के दौर को बिहार की जनता ने ठुकराया

कांग्रेस की प्रतिक्रिया – “बृहस्पत सिंह का बयान राजनीति से प्रेरित”

इन आरोपों पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा,

“बृहस्पत सिंह का बयान पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। पार्टी ने उन्हें पहले ही निष्कासित कर दिया है। वे दोबारा पार्टी में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उनके आवेदन पर विचार नहीं किया गया। इसलिए अब वह झूठे आरोप लगा रहे हैं।”

कांग्रेस में जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी द्वारा तय की गई जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया का पालन कई जगहों पर नहीं किया जा रहा है। खबर है कि प्रदेश के कई जिलों से पैसों के लेनदेन की शिकायतें पार्टी आलाकमान तक पहुंची हैं।

Spread the love
Advertisement