अररिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को फारबिसगंज पहुंचे और हवाई फील्ड मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की क्षेत्रीय बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में पूर्णिया, कोसी और भागलपुर प्रमंडल से चार हजार से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2 October liquor ban : छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री पर रोक, सरकार ने घोषित किया शुष्क दिवस
करीब 20 मिनट के संबोधन में अमित शाह ने घुसपैठियों के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा। उन्होंने लालू यादव और राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ने का है।
शाह ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी कार्यकर्ताओं के सामने रखा और अपील की कि एनडीए को बहुमत दिलाकर घुसपैठियों को चुन-चुनकर भगाने का संकल्प पूरा किया जाएगा।